घर से खेलने निकले पूर्व पार्षद कस्तूरी लाल के 10 वर्षीय पोते का अपहरण!

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:53 AM (IST)

जालंधर  (रमन): थाना-1 के अधीन पड़ती भगत सिंह कालोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद कस्तूरी लाल का 10 साल का पोता दोपहर सवा दो बजे घर से बाहर साइकिल चलाने निकला लेकिन दोबारा घर वापस नहीं आया। करीब 40 मिनट बाद बच्चे का साइकिल गंदे नाले के पास से बरामद हुआ है, मगर बच्चे के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका है जिसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही थाना-1 की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। देर रात तक पुलिस पूरे इलाके के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी लेकिन फिलहाल बच्चे बारे कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

 

के.वी. सूरानुस्सी में चौथी का छात्र है राहुल 

ए.एस.आई. सुखराज ने बताया कि बच्चे की पहचान राहुल शर्मा पुत्र नरिन्द्र शर्मा निवासी भगत सिंह कालोनी के रूप में हुई है जो के.वी. सूरानुस्सी में चौथी कक्षा में पढ़ता है। स्कूल से आने के बाद बच्चा आशू साइकिल पर खेलने के लिए गया था लेकिन जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों को परेशानी होने लगी। उन्होंने आस-पास पता किया और उसके दोस्तों को फोन किया, मगर किसी को भी उसके बारे में कुछ नहीं पता था। उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। कस्तूरी लाल ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है और न ही उन्हें कोई कॉल आई है। पुलिस ने धारा-365 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर लिया है। ए.सी.पी. नॉर्थ नवनीत सिंह माहल ने कहा कि पुलिस बच्चे को ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर रही है और जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। अपहरण की सूचना मिलते ही पूर्व कांग्रेसी मंत्री अवतार हैनरी व कांग्रेसी कौंसलर एवं भाजपा नेता के.डी. भंडारी मौके पर पहुंच गए। 

Sonia Goswami