दशहरे की खुशियां मातम में बदलीं, फूट-फूट कर रो रहा परिवार
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:38 PM (IST)

दसूहा(झावर नागला): दसूहा में दशमेश नगर वार्ड नंबर 5 में एक घर में दशहरे की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक पूर्व फौजी की गोली लगने से मौत हो गई। पूर्व फौजी कुलविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह अपनी 12 बोर की लाइसेंसी राइफल को साफ कर रहा था तो अचानक गोली चल गई, इसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम छा गया और पूरा परिवार फूट-फूट कर रो रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह मल्ली पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक कुलविंदर की पत्नी परमजीत कौर ने बयानों में बताया कि उसका पति कुलविंदर सिंह जालंधर में एक बैंक में नौकरी करता था। दशहरे के त्योहार की छुट्टी के चलते वह घर आया था और अचानक राइफल को साफ करते गोली चल गई और उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा की मोर्चरी में पहुंचाया गया है। मृतक की पत्नी परमजीत कौर के बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here