पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने PM मोदी से की ये अपील

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर उन सभी कैदियों की रिहाई पर विचार करें, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन अब भी जेलों में बंद हैं।

कैप्टन ने कुछ सिख कैदियों का भी जिक्र किया, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन अभी जेलों में बंद हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि उन्होंने लगभग अपने जीवन के साथ भुगतान किया है और अब उन्हें राहत देने का समय है, अन्यथा वे कानूनी रूप से भी हकदार हैं, क्योंकि वे पहले ही अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।’ कै. अमरेंद्र ने बताया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में दिवंगत राजीव गांधी के हत्यारे को 31 साल की जेल के बाद रिहा किया था। उन्होंने कहा कि अपनी जेल की अवधि पूरी करने के बाद भी जेल में बंद इन सिख कैदियों को रिहा करने का यह सही समय है। इनकी आजादी के लिए देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से बेहतर अवसर नहीं हो सकता।

Content Writer

Vatika