पराली जलाने पर अकाली सरकार के पूर्व चीफ सैक्रेटरी रमेशइंद्र का काटा चालान

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 11:38 AM (IST)

अमरगढ़(जोशी/ डिम्पल): अकाली सरकार के समय पंजाब के चीफ सैक्रेटरी रहे रमेशइंद्र सिंह का धान की पराली जलाने के मामले में प्रशासन ने चालान काटा है।  जानकारी के अनुसार पराली को आग लगाने की सूचना जब नायब तहसीलदार अमरगढ़ जगदीप इन्द्र सिंह सोढी के दफ्तर में पहुंची तो वह अपने साथ कानूनगो अकबर खान, थानेदार परमजीत सिंह को लेकर अमरगढ़ के बताए खेतों की तरफ रवाना हो गए।

आग लगाने वाला किसान मौके से फरार हो गया परन्तु जब इस खेत के मालिक बारे पूछताछ की गई तो पता चला कि अकाली सरकार में पंजाब के चीफ सैक्रेटरी रहे पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी रमेशइंद्र सिंह इसके मालिक हैं। नायब तहसीलदार ने रमेशइंद्र सिंह के नाम पर जुर्माने आदि का चालान काट दिया। जब इस संबंधी नायब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई की सूचना एस.डी.एम. मालेरकोटला के अलावा जिले के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि पराली जलाने के मामले में दोषी पाए  गए किसान को 2500 रुपए प्रति एकड़ जुर्माना और मुकद्दमा भी दर्ज किया जाता है। 

swetha