आशु के लिए वोट मांगने घुमार मंडी पहुंचे पूर्व CM चन्नी का घर-घर में गुलाब के फूलों से अभिनंदन

punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 01:14 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का घुमार मंडी की तंग गलियों में स्थानीय निवासियों द्वारा गुलाब के फूलों की बारिश से अभिनंदन किया गया।

ludhiana west by election

पार्षद  इंद्रजीत इंदी के इस वार्ड में 'आशु जिंदाबाद' के नारों से माहौल को कांग्रेसमय बना दिया। लोगों में चन्नी को देखकर ऐसा उत्साह था कि हर कोई उन्हें अपने घर के भीतर ले गया और चन्नी ने भी सबका सम्मान करते हुए घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाई और आशु के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

ludhiana by election

पूर्व मुख्यमंत्री की शालीनता उस समय देखी गई जब चन्नी ने इलाके की छोटी छोटी दुकानों पर पहुंच कर उनसे हाथ मिलाकर इस चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया। 

ludhiana west by election

इस दौरान चन्नी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आशु ने लुधियाना वेस्ट के लिए जो काम किए हैं, वे किसी से छुपे नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता अगर दोबारा आशु को मौका देती है तो क्षेत्र का और तेज़ विकास होगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने चन्नी के साथ मंच साझा किया और एक सुर में कहा  "हमारा वोट सिर्फ कांग्रेस को।"

ludhiana by election

ludhiana by election

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila