आशु के लिए वोट मांगने घुमार मंडी पहुंचे पूर्व CM चन्नी का घर-घर में गुलाब के फूलों से अभिनंदन
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 01:14 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का घुमार मंडी की तंग गलियों में स्थानीय निवासियों द्वारा गुलाब के फूलों की बारिश से अभिनंदन किया गया।

पार्षद इंद्रजीत इंदी के इस वार्ड में 'आशु जिंदाबाद' के नारों से माहौल को कांग्रेसमय बना दिया। लोगों में चन्नी को देखकर ऐसा उत्साह था कि हर कोई उन्हें अपने घर के भीतर ले गया और चन्नी ने भी सबका सम्मान करते हुए घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाई और आशु के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

पूर्व मुख्यमंत्री की शालीनता उस समय देखी गई जब चन्नी ने इलाके की छोटी छोटी दुकानों पर पहुंच कर उनसे हाथ मिलाकर इस चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया।

इस दौरान चन्नी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आशु ने लुधियाना वेस्ट के लिए जो काम किए हैं, वे किसी से छुपे नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता अगर दोबारा आशु को मौका देती है तो क्षेत्र का और तेज़ विकास होगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने चन्नी के साथ मंच साझा किया और एक सुर में कहा "हमारा वोट सिर्फ कांग्रेस को।"


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

