विजिलेंस की रडार पर कांग्रेस के पूर्व विधायक वैद, फिर किया तलब
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना: आय से अधिक संपत्ति के आरोपों से घिरे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप वैद को विजिलेंस ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। विजिलेंस नेवैद को 29 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को चिकित्सक पहली बार विजिलेंस कार्यालय में पेश हुए थे।
यहां उनसे साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की गई लेकिन विजिलेंस को संतोषजनक जवाब नहीं मिला और उनसे कुछ जानकारियां मांगी गईं थी जिसके चलते उन्हें फिर से बुलाने के लिए कहा गया। यह भी पता चला है कि पिछले सात दिनों में विजिलेंस ने संपत्ति पर सवाल उठाने के लिए नगर निगम, गलाडा और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज जुटाए हैं।
विजिलेंस को इसमें गड़बड़ी की आशंका है। इसलिए कुलदीप वैद से प्रोफार्मा में सारी डिटेल भर कर देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ने जो विवरण मांगा था वह दे दिया है। वैद ने कहा कि वे ईमानदार हैं और सच्चाई की राह पर चलते आए हैं, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here