बड़ी खबरः पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की सियासी पारी, सिद्धू की टीम में हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सलाहकार बनने से इंकार करने वाले पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. मोहम्मद मुस्तफा अब टीम सिद्धू का हिस्सा बन गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से मोहम्मद मुस्तफा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से मोहम्मद मुस्तफा को ख़ुद नियुक्ति पत्र दिया गया है।

इससे पहले सिद्धू की तरफ से मोहम्मद मुस्तफा को अपना सलाहकार नियुक्त किया गया था लेकिन मुस्तफा ने कहा था कि वह किसी भी राजनीतिक पद पर काम नहीं करना चाहते और इसलिए वह इस पद को भी स्वीकार नहीं कर सकते लेकिन अब सिद्धू की तरफ से दिए गए उक्त पद को स्वीकार करते हुए मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू टीम में शामिल हो गए हैं।

यहा  बता दें कि कि नवजोत सिद्धू की तरफ से 4 सलाहकार नियुक्त किए गए थे, जिनमें फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के सांसद डा. अमर सिंह, पूर्व डी. जी. पी. मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व रजिस्ट्रार फरीदकोट मालविन्दर सिंह माली और प्रसिद्ध शख्सियत डा. प्यारे लाल गर्ग शामिल थे।

Content Writer

Vatika