बहबलकलां गोलीकांड में पंजाब के पूर्व DGP सैनी को SIT ने पूछताछ के लिए तलब किया

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 05:50 PM (IST)


चंडीगढ़। बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को SIT ने समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें SIT के सामने 25 फरवरी को चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। पूर्व DGP सैनी को हाईकोर्ट में ब्लैंकेट बेल मिली हुई है। इस बेल के तहत हाईकोर्ट ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की पूछताछ करने से पहले या गिरफ्तार करने से पहले नोटिस जारी करना होगा।  

हालांकि उन्हें पूछताछ पर बुलाए जाने से पहले मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि घटना वाले दिन जिला प्रशासन ने 4 घंटों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को बसों में बिठा दिया था। इसी दौरान वहां प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच अचानक टकराव हो गया। घटना में 10 प्रदर्शनकारी तथा 40 के करीब पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उस समय क्या हुआ था जोकि जांच का विषय है। घटना के तुरंत बाद ही उन्हें पता लगा कि 2 लोगों की मौत हो गई। सैनी ने कहा जो 40 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे। उनके बारे में किसी भी रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं किया गया है। सैनी ने अपने पर लगे आरोपों पर बोलते कहा कि यह एक दुखदायी घटना है। पर कुछ नेता राजनीतिक फायदे के लिए इस घटना का लाभ उठा रहे हैं।   

Suraj Thakur