सरेआम गुंडागर्दी, पूर्व वन रेंज अधिकारी ने युवक पर किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 12:23 PM (IST)

पटियाला : पूर्व वन रेंज अधिकारी काबल सिंह ढिल्लों उर्फ ​​बलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह और उसके 3 साथियों ने सन्नूर में सरेआम गुंडागर्दी की है। पूर्व वन रेंज अधिकारी ने सनौर सुए पर एक कॉलोनी में बैठे हर्षदीप सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर उसका हाथ और कलाई तोड़ दी। हर्षदीप सनौर प्रजापत कालोनी का रहने वाला और 2 से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

हर्षदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सनौर में सूए पर स्थित एक कॉलोनी में एक ग्राहक को प्लॉट दिखाने गया था, जहां गोयल भी उसके साथ था। कुछ देर बाद वहां पूर्व वन रेंज अधिकारी काबल सिंह ढिल्लों उर्फ ​​बलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह और 3 अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर आए, जिन्होंने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और तेजधार हथियारों से उसे मारने के लिए दौड़े। इतना ही नहीं पूर्व वन रेंज अधिकारी ने उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहे।

हर्षदीप ने कहा कि उसने पूछा कि उसकी गलती क्या है लेकिन उन्होंने उसके साथ आए गोयल पर  हमला कर दिया। इस दौरान हर्षदीप की गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते वह 2 दिन से अस्पताल में इलाज करा रहा हैं। घटना की सूचना सनौर पुलिस को दी गई है। एसएचओ साहिब सिंह ने पुलिस पार्टी भेजी और अस्पताल आकर उनके बयान के बाद पूर्व वन रेंज अधिकारी काबल सिंह, हरजिंदर सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मेडिकल रिपोर्ट आने पर बढ़ा देंगे धारा: SHO

इस संबंध में जब SHO सनौर साहिब सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा और डीएसपी गुरदेव सिंह धालीवाल को कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के सख्त निर्देश हैं।  हर्षदीप और उसके साथियों के साथ मारपीट की गई। बिना किसी दबाव के तुरंत एफआईआर नंबर 98, धारा 323, 341, 506, 198, 148, 149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। डॉक्टरों की पूरी रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। हर्षदीप द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के मुताबिक जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल की भी जांच की जा रही है।

एससी समुदाय पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे: डॉ. जितिंदर मट्टू 

इस संबंध में डॉ. अंबेडकर कीर्ति मजदूर संघ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जतिंदर सिंह मट्टू ने कहा कि एससी समुदाय पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एससी समुदाय पर पहले भी अत्याचार होता रहा है। आज भी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि थोड़े से पैसों से जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति समुदाय के एक बच्चे को पीटा गया और उसका हाथ तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि हर्षदीप ने उनसे संपर्क किया है। वे सनौर पुलिस से अनुरोध करते हैं कि इन लोगों पर तुरंत एससी एक्ट लगाया जाए और हाथ तोड़ने की धाराएं बढ़ाई जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपने संघ का ज्ञापन एसएसपी पटियाला को देंगे। पूरा मामला ज्ञापन के रूप में एससी कमीशन पंजाब को भी दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini