Big Breaking : पूर्व IG व सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी ने खुद को मारी गोली!
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 03:40 PM (IST)
पटियाला: पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सूत्रों के अनुसार जानकारी सामने ई है कि पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी और सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली है। अमर सिंह चहल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना उनकी पटियाला स्थित रिहायश पर हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपये की कथित ठगी का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि चहल एक ऐसे गिरोह के संपर्क में आए थे, जिसने उन्हें अधिक मुनाफे का झांसा दिया। कथित तौर पर यह ठगी लगभग 8 करोड़ रुपये की बताई जा रही है, जिसमें से बड़ी राशि उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर निवेश की थी।
सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख किया गया है कि ठगी के बाद वह भारी मानसिक दबाव में थे और जिन लोगों से उन्होंने पैसे लिए थे, उन्हें जवाब देने की स्थिति में नहीं थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने नोट में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और ठगी की रकम वापस दिलाने की अपील की है। पूर्व आईजी अमर सिंह चहल एक चर्चित और सम्मानित पुलिस अधिकारी रहे हैं। उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी की घटना सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

