Video: पूर्व जत्थेदार इकबाल सिंह श्री अकाल तख्त पर तलब, मोदी को भी 15 दिनों का अल्टीमेटम: मंड

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:12 AM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): जत्थेदार ज्ञानी ध्यान सिंह मंड ने श्री अकाल तख्त साहब में पूर्व जत्थेदार इकबाल सिंह को तलब किया है। पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञानी इकबाल सिंह ने राम मंदिर निर्माण समारोह पर सिखों को लव-कुश का वंश बता कर सिख कौम का निरादर किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह की तरफ से रामायण लिखे जाने का बयान देकर गुरू साहब और सिख कौम का अपमान किया है। जिसके साथ सिख कौम की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। 

उन्होंने कहा कि इसी लिए ज्ञानी इकबाल सिंह 20 अगस्त तक अकाल तख्त साहब पर पेश होकर अपना पक्ष स्पष्ट करे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 दिनों अल्टीमेटम देते कहा कि वह अपना बयान वापस लें और सिख कौम से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करते तो भारतीय संविधान और कानून अनुसार नरेंद्र मोदी के खिलाफ धारा 2951 अधीन मुकदमा दर्ज किया जाए। 

Vaneet