पंजाब विधानसभा चुनावः तीन पूर्व लोकल बॉडीज मंत्री और 2 के बेटे लड़ रहे चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 01:36 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियों की तरफ से अपने कार्यकाल में विकास करवाने का दावा करते हुए वोटों मांगी जा रही हैं। यदि शहरी इलाकों में विकास की बात करें तो इसका सीधा संबंध लोकल बॉडीज विभाग के साथ है। इसके 3 पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिनमें मुख्य तौर पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : क्या एक बार फिर पंजाब आएंगे राहुल गांधी, प्रियंका का दौरा भी हो सकता है तय

इसी तरह पूर्व लोकल बॉडीज मंत्री अनिल जोशी भी अमृतसर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अकाली-भाजपा की सरकार में लोकल बॉडीज मंत्री रहे तीक्ष्ण सूद एक बार फिर होशियारपुर से किस्मत आजमा रहे हैं। जहां तक पूर्व लोकल बॉडीज मंत्रियों का सवाल है, उनमें चौधरी जगजीत सिंह और भगत चुन्नी लाल का नाम शामिल हैं, जिसके साथ जुड़ा दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों के बेटे सुरिंदर सिंह और महिंदर भगत जालंधर से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PM मोदी की आज होने वाली वर्चुअल रैली रद्द, जल्द आएंगे पंजाब

मेयर के साथ मौजूदा मंत्री के बेटों का मुकाबला
मौजूदा लोकल बॉडीज मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और उनके बेटे को पटियाला देहाती से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है, जिनका मुकाबला कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से चुनाव लड़ रहे मेयर संजीव बिट्टू के साथ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash