Breaking: पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता की आतंकी पन्नू को सीधी चुनौती, कहा-हिम्मत है तो...

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 05:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब की पूर्व सेहत मंत्री व दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी की प्रधान लक्ष्मीकांता चावला ने सिख फॉर जस्टिस व आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को चुनौती दी है। उन्होंने आतंकी पन्नू को कहा कि अगर हिम्मत और मां का दूध पिया है तो अमृतसर दुर्ग्याणा मंदिर आकर दिखाए। पूर्व मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि आतंकी पन्नू की धमकियों पर अब तरस आता है। एक बार भारत आए तो सही उसे उसकी औकात दिखा देंगे। 

अयोध्या से लौटी पूर्व सेहत मंत्री ने आतंकी पन्नू को जवाब देते हुए कहा कि उसे अपना नाम बदलना चाहिए क्योंकि गुरपतवंत का अर्थ गुरु के उपदेश का मान रखने वाला होता है। अगर वह सिख होता तो युवाओं को गुमराह नहीं करता। उसे कोई विदेश एजेंसी पैस देकर ये सब करवा रही है। आतंकी पन्नू अमृतसर दुर्ग्याणा मंदिर आए उसे प्रशाद खिलाकर पूछा जाएगा कौन उससे ये सब करवा रहा है। पूर्व सेहत मंत्री लक्ष्मीकांता ने कहा कि वह अपने आप को गुरु तेग बहादुर की बेटी मानती है, वह ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है। पिछले 40 सालों से ऐसी धमकियां मिल रही है। आतंकी पन्नू सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसी धमकियां देता है। वह सिर्फ युवाओं को गुमराह करके देश का माहौल खराब करना चाहता है। 

आपको बता दें गत 22 जनवरी को आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी करके दुर्ग्याणा मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि मंदिर के कपाट बंद करके चाबिया श्री अकाल तख्त साहिब में दे दी जाए। उसने कहा था कि अगर अयोध्या राम की नगरी है तो अमृतसर श्री गुरु रामदास  जी की नगरी है यहां पर दुर्ग्याणा मंदिर नहीं होना चाहिए। यही नहीं गत दिन दुर्ग्याणा मंदिर को फोन पर बस से उड़ाने की धमकी भी मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini