नई सब्जी मंडी में मार्कीट कमेटी ने आढ़तियों के अस्थायी कब्जों पर चलाई डिच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:08 PM (IST)

जालंधर(शैली): पंजाब मंडी बोर्ड के जिला मंडी अधिकारी मुकेश कुमार के आदेशों पर मार्कीट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए मकसूदां स्थित नई सब्जी मंडी में आढ़तियों द्वारा कारोबारी फड़ों पर अवैध कब्जे कर बनाई गई शैडों को धराशाही कर दिया गया। गौरतलब है कि गत दिनों नवनियुक्त डी.एम.ओ. मुकेश कुमार ने कार्यभार संभालते ही आढ़ती समुह से बैठक कर कब्जा न करने की अपील की थी व आढ़तियों की सभी मांगे पंजाब मंडी बोर्ड के पिं्रसिपल सचिव के समक्ष रखने का आश्वासन दिया था व आगामी आदेशों तक अस्थाई शैड निर्माण न करने को कहा था।  

इसके अतिरिक्त शनिवार सुबह मार्कीट कमेटी अधिकारीयों ने मंडी में बकायदा मुनीयादी भी करवाई थी कि कोई भी आढ़ती अवैध निर्माण न करे लेकिन इसके बावजूद कुछ आढ़तियों ने रविवार को छुट्टी की आड़ में शैड निर्माण कर लिया जिसके आक्रोश स्वरूप अधिकारियों ने डिच चला दी व कुछ आढ़तियों की अपील पर उन्हे वक्त दिया गया कि वह अपने अतिक्रमण खुद हटा लेंगें। वही जिन आढ़तियों के शैड मार्कीट कमेटी द्वारा तोड़े गए हैं, उन सभी ने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी के मगरमच्छ कारोबारियों के अतिक्रमण छोड़ आम कारोबारियों के अवैध निर्माण गिरा कर विभागीय अधिकारीयों ने औपचारिकता पूर्ण की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News