जालंधर में घटे दर्दनाक हादसे में पूर्व मंत्री मोहिंदर के.पी. के बेटे की मौत का मामला, CCTV आई सामने
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:01 PM (IST)

जालंधर (सुनील): जालंधर में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में पूर्व मंत्री मोहिंदर के.पी. के बेटे की मौत हो गई। यह हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर तीन कारों की टक्कर के कारण हुआ। इस हादसे में पूर्व मंत्री के बेटे की मौत हो गई, जबकि एक टैक्सी चालक घायल हो गया और एक क्रेटा कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे के साथ हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि यह हादसा कैसे हुआ और मौके से Creta कार चालक फरार हो गया। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार माता रानी चौक पर तीन कारों की भीषण टक्कर हुई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिच्ची के.पी. रात करीब साढ़े 10 बजे घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकले थे और जब वे माता रानी चौक पर पहुंचे तो उनकी फॉर्च्यूनर कार दो अन्य कारों से टकरा गई।
इसके बाद लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद थाना 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here