पूर्व MLA जलालपुर का पुलिस से पड़ गया पंगा, काउंटिंग सेंटर के बाहर लगाया धरना
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 04:27 PM (IST)
पटियाला : पटियाला में चल रही वोटों की काउंटिंग के बीच पूर्व विधायक घनौर मदन लाल जलालपुर और उनके बेटे गगनदीप जलालपुर का डी.एस.पी. घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा से पंगा पड़ गया। बता दें कि गगनदीप जलालपुर और मदन लाल जलालपुर द्वारा काउंटिंग सेंटर के अंदर अपने उम्मीदवारों के हक में जाने की कोशिश की जा रही थी पर पुलिस प्रशासन द्वारा जलालपुर परिवार को काउंटिंग सेंटर के बाहर ही रोक दिया जिस कारण काफी हंगामा होता हुआ नजर आया। मदन लाल जलालपुर और उनका बेटा गगनदीप जलालपुर काउंटिंग सेंटर के गेट के सामने नारेबाजी करने लगे और नीचे जमीन पर बैठ गए। इस मौके पर गगनदीप जलालपुर DSP हरमनप्रीत सिंह चीमा से बहस करते दिखे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

