किसान आंदोलन के हक में आए पूर्व नैशनल प्लेयर, 5 दिसंबर को दिल्ली जाकर देंगे धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:50 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा पास किए गए खेतीबाड़ी कानून के खिलाफ देश राजधानी दिल्ली में बैठे किसान जत्थेबंदियों व संगठनों के हक में अब पंजाब के स्पोर्ट्समैन भी आ गए हैं। पंजाब के नामी स्पोर्ट्समैन जिन्होंने भारत के लिए नैशनल व इंटरनैशनल अवॉर्ड तक जीता है, ने ऐलान किया है कि अगर केंद्र सरकार किसानों की बातें नहीं मानती तो वह अपने देश के लिए जीते हुए नैशनल मैडल को वापस करेंगे। वह पंजाब के सभी खिलाड़ियों के साथ 5 दिसम्बर को दिल्ली जाकर किसानों के धरने में शामिल होंगे। 

इन स्पोर्ट्मैन में इंटरनैशनल बास्केटबॉल प्लेयर सज्जन सिंह चीमा (अर्जुना अवॉर्डी), पूर्व क्रिकेट कोच प्रो. राजिन्द्र सिंह (अर्जुना अवॉर्डी), पद्म श्री करतार पहलवान (रिटायर्ड आई.पी.एस.), पूर्व मेजर राजबीर कौर (अर्जुना अवॉर्डी), पूर्व पंजाब हॉकी टीम कोच गुरमेल सिंह (ध्यानचंद अवॉर्डी) ने प्रैसवार्ता के दौरान ऐलना करते हुए कहा कि वह सब एक मिडल क्लास फैमिली से हैं और उनके भी परिवार में भी बुजुर्ग खेती करते रहे हैं। वे किसानों का दर्द समझते हैं इसलिए सभी ने इकट्ठे होकर यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस आंदोलन को जो एक राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है, उसे बंद करे और इन कानूनों को वापस लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News