पूर्व थाना प्रभारी भूषण कुमार की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और पीड़ित लड़की आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:22 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग लड़की को न्याय दिलवाने की जगह थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता और उसकी मां का शारीरिक शोषण करने के मामले में पूर्व थाना प्रभारी जिस पर पीड़िता की मां के बयानों पर शारीरिक शोषण करने की धारा में मुकद्दमा दर्ज किया गया था उसमें फरार चल रहे भूषण कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने दूसरी पीड़ित लड़की की शिकायत पर उसके विरुद्ध एक और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज किया है। साथ में फिल्लौर पुलिस ने नाबालिग लड़की के केस में इजाफा करते हुए भूषण कुमार पर पोक्सो एक्ट की धारा भी लगाई।

फिल्लौर के पूर्व थाना प्रभारी भूषण कुमार की मुश्किलें कम होने की जगह प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पूर्व एस.एच.ओ. भूषण कुमार जिस पर आरोप लगा था कि उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए 14 वर्ष की नाबालिग पीड़ित लड़की जिसके साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने दुष्कर्म किया था उसे इंसाफ दिलवाने की जगह भूषण कुमार पीड़िता और उसकी मां को अकेले में बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसकी शिकायत मिलते ही एस.एस.पी. जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विर्क ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें उसी दिन लाइन हाजिर कर पहले सस्पैंड किया उसके बाद भूषण कुमार पर पीड़ित लड़की की माता की शिकायत पर शारीरिक शोषण करने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया। उस दर्ज मुकद्दमे की जांच के लिए एस.एस.पी. द्वारा बाकायदा एक उच्च अधिकारियों की एस.आई.टी. बनाई गई जिसमें महिला उच्चाधिकारियों के अलावा डी.एस.पी. फिल्लौर सरवन सिंह बल भी थे जिनकी रिपोर्ट के आधार पर भूषण कुमार के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकद्दमे में पोक्सो एक्ट की धारा लगा दी गई है।

punjab police

डी.एस.पी. सरवन सिंह बल ने बताया कि एक और नजदीकी गांव की पीड़ित लड़की ने भी भूषण कुमार के विरुद्ध शिकायत दी थी कि भूषण कुमार एस.एच.ओ. के पद पर रहते हुए उनके घर किसी जांच के संबंध में आए थे। जाते वक्त वह उसका फोन नंबर ले गए जिसके बाद वह उसे अकेले मिलने के लिए आने को दिन में कई-कई बार फोन कर दबाव डालने लग पड़े और फोन पर उसके साथ बातचीत करते हुए अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते थे। भूषण कुमार के डर के चलते पीड़ित लड़की और उसका परिवार अपना घर छोड़ रिश्तेदार के घर जाकर रहने लग पड़े। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पहले से दर्ज मुकद्दमे में फरार चल रहे पूर्व थाना प्रभारी भूषण कुमार के विरुद्ध एक नया मुकद्दमा और दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News