...जब खुली जीप में अमृतसर घूम आए थे पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 10:11 AM (IST)

अमृतसर : फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को जिस तरह से रोका गया और जो भी पूरा घटनाक्रम हुआ, उसके बाद से पूरे पंजाब से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में गर्माहट आ गई है। इस सबके बीच राज्य की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। एक राज्य में अगर प्रधानमंत्री जैसा देश का प्रधान सेवक सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी की बिसात ही क्या है। पंजाब में इस घटनाक्रम ने कुछ ऐसे पहलुओं को जागृत कर दिया है, जो शायद इतिहास के पन्नों में दब गए थे। 

यह भी पढ़ेंः CBSE टर्म -1परीक्षा 2021, रिजल्ट में गड़बड़ करने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज

जिस पंजाब पुलिस के कंधे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा था, यह पुलिस मौजूदा सरकार के तहत काम कर शायद खुद को घुटन में महसूस कर रही है। वरना यह वही पुलिस है, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह जैसे नेता की सुरक्षा की थी। यह वाक्य शायद बहुत कम लोगों को याद होगा, लेकिन यह पंजाब के इतिहास में पंजाब पुलिस के बेहतर कामकाज की बेमिसाल उदाहरण है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब भाजपा : जीत गए तो मंत्री, हार गए तो महामंत्री

प्रधानंमत्री इंदिरा गांधी के निधन के बाद प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद वी.पी. सिंह पंजाब आए थे। उस समय के माहौल को देखते हुए वी.पी. सिंह को सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के घेरे में रहने तथा कोई लापरवाही न बरतने के लिए आगाह किया था। इसके बावजूद वी.पी. सिंह ने खुली जीप में दरबार साहिब तक जाने की इच्छा जताई थी। पंजाब के तत्कालीन पुलिस प्रमुख के सामने जब उन्होंने यह इच्छा जताई तब सुपरकॉप कहे जाते गिल ने उन्हें निश्चिंत होकर जाने को कहा था। उस समय की पुलिस व्यवस्था में वी.पी. सिंह अमृतसर की सड़कों पर खुली जीप में घूमे थे, लेकिन वह सुरक्षित रहे। पंजाब में पुलिस की छवि इसी तरह की रही है। जाबांजी तथा हर मुश्किल से लडऩा पंजाब पुलिस के जवानों की पहचान रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार के साम्राज्य में जिस तरह से आज का पूरा घटनाक्रम हुआ है, वह बेहद चिंता का विषय है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News