पंजाब के पूर्व डिप्टी CM के साले ने किया Surrender! इतने दिनों तक पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:32 PM (IST)
मलोट (शाम जुनेजा): मलोट शहर के गांव अबुलखुराना में करीब साढ़े 7 महीने पहले हुए डबल मर्डर केस के नामजद आरोपियों में से एक, सांसद और पंजाब के पूर्व डिप्टी मुख्य मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साले रविंदरपाल सिंह उर्फ बब्बी बराड़ ने कल शाम मलोट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब पुलिस द्वारा उसे 5 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल, 2025 को गांव अबुलखुराना में जमीन के झगड़े को लेकर हुई गोलीबारी में विनय प्रताप सिंह बराड़ पुत्र गुरप्रेम सिंह और उनके 22 साल के बेटे सूर्य प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सिटी मलोट पुलिस ने मृतक विनय प्रताप की 25 साल की बेटी साजिया बराड़ के बयानों के आधार पर दविंदर सिंह राणा पुत्र दिलराज सिंह निवासी अबुलखुराना, नछत्तरपाल सिंह बराड़ पुत्र गुरमेल सिंह बराड़ और रविंदरपाल सिंह बब्बी बराड़ पुत्र नछत्तरपाल सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। साजिया बराड़ ने दर्ज बयानों में बताया था कि यह मामला 20 एकड़ जमीन के झगड़े का है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

