पंजाब के पूर्व DGP के परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:56 PM (IST)
लुधियाना (राज): पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बेटे सिद्धांत चट्टोपाध्याय के साथ शनिवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सिद्धांत अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी निजी काम से कार में जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी दंडी स्वामी रोड पर नेचुरल रेस्टोरेंट के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही सफेद रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि सिद्धांत की कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टक्कर मारने वाली कार का बोनट भी बुरी तरह टूट गया। हादसे में सिद्धांत की मां सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि टक्कर मारने वाला आरोपी खन्ना निवासी दिवांश था, जो हादसे के समय नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है, ताकि नशे की पुष्टि की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

