पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सैनी को मोहाली अदालत में किया पेश, पुलिस की तरफ से सुरक्षा के सख़्त प्रबंध

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 02:37 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को गुरुवार को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई चल रही है। इस मौके पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हुए थे। पुलिस इतनी ज़्यादा डरी हुई थी कि उसने मीडिया को अदालत के अंदर जाने से भी रोक दिया। सुमेध सिंह सैनी को विजीलैंस ब्यौरो की गाड़ी में सफ़ेद रंग की इनोवा में अदालत लाया गया।

बता दें कि पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को भ्रष्टाचार के मामले में और एक ओर एफ.आई.आर. के संबंध में गिरफ़्तार किया है। विजीलैंस के एक उच्च अधिकारी ने बताया था कि सैनी ख़ुद रात 8 बजे ब्यूरो के दफ़्तर पहुंचे और कहा कि वह अपने ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामलो की जांच में शामिल होना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि बाद में पूछताछ दौरान उन्हें गिरफ़्तार करन का फ़ैसला किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ़्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News