पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 03:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूर्व कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहे भारत भूषण आशु को पंजाब-हरियाणा होईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। भारत भूषण आशू ने अपने खिलाफ दर्ज किए जाने वाले किसी भी मामले में कार्रवाई किए जाने से 7 दिन पहले नोटिस दिए जाने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने आशू को फिलहाल बिना कोई राहत दिए इस मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई तक स्थगित कर दी है।

क्या है मामला
पूर्व मंत्री आशू पर 2 हजार करोड़ घोटाले का आरोप लगया जा रहा है। विजीलैंस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। आशू पर छोटे ठेकेदारों ने आरोप लगाए है कि पंजाब की मंडियों में ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में गड़बड़ी की गई है।
 

Content Writer

Vatika