पूर्व सरपंच ने पिता संग मिलकर सिंगापुर भेजने के नाम पर ठगे 1.50 लाख

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 11:54 PM (IST)

जालंधर (कमलेश): लांबड़ा पुलिस ने सिंगापुर भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि उसका बेटा जो की पूर्व सरपंच है, विदेश भाग गया है। थाना प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उन्हें परमजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी सफीपुर ने शिकायत दी थी कि गांव सफीपुर के पूर्व सरपंच मंजीत सिंह और उसके पिता गुरमुख सिंह ने उसके बेटे दलबीर सिंह को सिंगापुर भेजने के नाम 1.50 लाख की ठगी की है। परमजीत सिंह के अनुसार मंजीत और उसके पिता ट्रैवल एजैंट का काम करते थे। दोनों ने उसे भरोसे में ले लिया कि उसके बेटे को 2.30 लाख रुपए में इम्प्लाइमैंट वीजा पर सिंगापुर भेजे देंगे। उसने उनकी बातों में आकर 2 मार्च 2015 को उनको अपने बेटे दलबीर का पासपोर्ट और 1.50 लाख रुपए नकद दे दिए।

जब निर्धारित समय पर दलबीर का वीजा नहीं मिला तो उसने मंजीत से अपने पैसे और बेटे का पासपोर्ट वापस मांगे जिस पर मंजीत और उसका पिता गुरमुख टालमटोल करने लगे। वह जब रोज उनके ऑफिस जाकर अपने पैसे मांगने लगा तो मंजीत ने उन्हें जर्मनी का विजीटर वीजा थमा दिया जो जांच करने पर जाली निकला। वे दोबारा मंजीत के ऑफिस में पहुंचे और अपने पैसे मांगे जिस पर उसने पैसे वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया और धमकियां भी दीं। पुलिस ने इस मामले में गुरमुख को धारा-420,406 के तहत गिरफ्तार किया है। 

Des raj