नौसरबाज चमत्कार के नाम पर पूर्व सैनिक के साथ कर गए कांड, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:02 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): एक आम इंसान महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपनी मेहनत की कमाई से गहने बनवाता है और पूंजी जमा करता है। लेकिन जब कोई नौसरबाज घर में शांति बनाए रखने का चमत्कार दिखाने के नाम पर ऐसे व्यक्ति को मिनटों में लूट का शिकार बनाकर रफूचक्कर हो जाए तो उसके मन पर क्या बीत रही होगी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऐसा ही कारनामा 3 नौसरबाजों जिनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल है ने करके दिखाते हुए गांव करतारपुर के एक 75 वर्षीय पूर्व सूबेदार मेजर को रास्ते में सम्मोहित कर उससे करीब सवा लाख रुपए के गहने ठग लिए उपरांत फरार हो गए। बुजुर्ग तरसेम ने बताया कि गत दिवस वह पूर्व कैप्टन स्वर्गीय हेमराज की पत्नी के साथ नूरपुरबेदी स्थित बैंक में किसी काम से गया हुआ था।

जब वह मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तो गांव गुरसेवाल के पास मोटरसाइकिल सवार एक पुरुष व महिला ने उन्हें रोककर कहा कि एक बाबा उनसे मिलना चाहते हैं। इसी दौरान खेतों से बाबा के वेश में निकलकर आए व्यक्ति ने हाथों में पकड़े एक रुमाल में उसे अपनी 8 ग्राम की सोने की अंगूठी व 5 तोले का चांदी का कड़ा खोलकर रखने को कहा उपरांत तीनों नौसरबाज उन्हें यह कहते हुए रूमाल देकर चले गए कि इससे घर में शांति रहेगी।

लेकिन सम्मोहित होने के बाद जब पूर्व सैनिक को होश आया तो उन्होंने कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रोककर रूमाल चैक किया तो उसमें केवल 4 पत्थर थे, जबकि गहने गायब थे। इस दौरान हालांकि उनके साथ बैठी महिला ने भी अपनी अंगूठी उतारकर नौसरबाजों को दे दी थी, लेकिन पीतल की अंगूठी होने पर उन्होंने उसे वापस कर दिया। पूर्व सैनिक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर भी लुटेरों की तलाश की और जब कुछ पता न चला तो उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया जा रहा है : जांच अधिकारी

पुलिस थाना नूरपुरबेदी के जांच अधिकारी ने संपर्क करने पर बताया कि उक्त शिकायत प्राप्त हुई है और वे विभिन्न स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालने में जुटे हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News