पंजाब के डिप्टी सीएम की दौड़ में शामिल थे चार हिन्दू मंत्री

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस्तीफा देने के बाद जब पहले सुखजिंदर रंधावा को मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो जाट सिख के साथ हिन्दू व दलित डिप्टी सीएम लगाने का फ़ार्मूला बनाया गया। इनमें भारत भूषण आशु व अरुणा चौधरी के नाम की चर्चा हुई लेकिन चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने का फैसला होने के बाद डिप्टी सीएम बनाने का पैटर्न बदल गया। अब सुखजिंदर रंधावा व ब्रह्म महिंद्रा के नाम शामिल हो गए लेकिन ओपी सोनी की अंतिम मौके में लाटरी लग गई। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों हिन्दू मंत्रियों के अलावा हाईकमान के साथ नजदीकीयों के चलते विजयइंद्र सिंगला द्वारा भी डिप्टी सीएम के पद पर दावेदारी जताई गई थी।
 
कई घरों के बाहर से दस्तक देकर चली गई सीएम व डिप्टी सीएम की कुर्सी
नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर दो दिन तक जो सियासी ड्रामा चला, उसका सबसे रोचक पहलू यह रहा कि सीएम व डिप्टी सीएम की कुर्सी कई घरों के बाहर से दस्तक देकर चली गई। इनमें सुनील जाखड़, सुखजिंदर रंधावा, ब्रह्म महिंद्रा, भारत भूषण आशु, अरुणा चौधरी के नाम मुख्य रूप से शामिल है जिनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने के अलावा घर पर ढोल बजा कर लड्डू भी बांट दिए थे। इन सबसे सुखजिंदर रंधावा की खुशी कम जरुर हुई है लेकिन फिर भी बरकरार रह गई है। जबकि चरणजीत चन्नी का नाम भी आखिरी स्टेज पर फाइनल हुआ।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News