चार युवा तीरंदाजों ने जीते ब्रॉन्ज मेडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमकाया नाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:52 PM (IST)

अबोहर ( सुखविंदर थिंद): पंजाब में चल रही राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में फाजिल्का जिले के चार बच्चों ने अंडर 14 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इनमें से तीन बच्चे, उदय प्रताप सिंह खेहरा, अभय प्रताप सिंह खेहरा (पुत्र जगमीत सिंह खेहरा), और हिरेन चौधरी पुत्र ब्रह्म प्रकाश चौधरी गांव डंगर खेड़ा के निवासी हैं, जबकि चौथा विजेता खिलाड़ी मयंक पुत्र लेखराज चौधरी गांव आलमगढ का है।

कोच रवि कुमार ने बताया कि यह चारों ब्रॉन्ज मेडल विजेता बच्चे पिछले काफी समय से उनकी निगरानी में प्रेक्टिस कर रहे थे। उन्होंने अपनी मेहनत से स्टेट लेवल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। कोच ने बच्चों की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि यदि ये इसी प्रकार मेहनत करते रहे, तो भविष्य में राष्ट्रीय स्तर और ओलंपिक प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं। बच्चों के परिवार वालों और स्कूल के प्रिन्सिपल ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्रॉन्ज मेडल विजेता हिरेन चौधरी के पिता ब्रह्म प्रकाश चौधरी ने बताया कि बच्चों और कोच की मेहनत से मिली इस सफलता से बच्चों ने सिर्फ कोच, स्कूल और अभिभावकों का ही नाम रोशन नहीं किया ब्लकि उन्होंने जिले में गांव डंगर खेड़ा का नाम भी और रोशन किया है।

गांव डंगर खेड़ा ने पहले भी कई बार विभिन्न विषयों पर चर्चा में रहकर अपनी पहचान बनाई है। यहां के युवा सरकारी नौकरियों में भी सुर्खियों में रहे हैं। अभी कुछ समय में गांव में प्लेग्राउंड की नाम मौजूदगी के लिए जद्दोजहद जारी हैं। हाल ही में, गांव के लोगों ने फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 15 दिन तक मवेशियों और लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था, जिसमें द यूथ क्लब डंगर खेड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले महीने ही माननीय हाई कोर्ट ने एक रिट पिटीशन पर फैसला सुनाते हुए प्रशासन को डंगर खेड़ा में प्लेग्राउंड बनाने के लिए अधिनियम के अनुसार सरप्लस जमीन देने की बात कही है। इस मामले में सरकारी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिससे गांव के बच्चों और युवाओं को खेलने के लिए जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News