करियाना शॉप पर वारदात का चौथा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:23 AM (IST)

लुधियाना (शिवम): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते जस्सियां रोड पर 1 मई की रात को 5 लुटेरों द्वारा खिलौना पिस्तौल और तेजधार दातर की नोक पर करियाने की दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर हमला करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल और एल्डिको एस्टेट चौकी के इंचार्ज जिंदर लाल सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार, हरजीत कुमार कृष्णा को 2 मई को गिरफ्तार कर लिया था जबकि उनके 2 साथी सूरज कुमार और गौतम फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने चौथे आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है जिससे एक और खिलौना पिस्तौल बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सूरज एग्रीकल्चर फार्म में अकाऊंटैंट है जिसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
मास्टरमाइंड अंकित ने बनाई थी लूट की योजना
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अंकित कुमार पर पहले भी लूट का एक मामला मोती नगर पुलिस थाने में दर्ज था जो जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद ई-रिक्शा चलाने लगा। वह कुछ महीने पहले जस्सियां में उक्त करियाने की दुकान पर रिफाइंड तेल की डिलीवरी देने अपने ई-रिक्शा में आया था और उसी दौरान उसने दुकानदार के पास काफी कैश पड़ा देखा जिसके बाद उसने दुकानदार को लूटने की योजना बनाई। पुलिस फरार आरोपी गौतम की गिरफ्तारी के लिए टीमे बनाकर छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here