अगर आप भी शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं तो हो जाए सावधान, ऐसे फंसाती है लुटेरी दुल्हन

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:56 AM (IST)

गढ़शंकर: अगर आप भी शादी के लिए लड़की तालाश रहे हैं तो सावधान हो जाए। दरअसल, गढ़शंकर पुलिस की तरफ से दर्ज एक मामले दौरान खुलासा हुआ है कि गांव समुंदड़ा के एक नौजवान को उसकी नव विवाहित पत्नी द्वारा ठग लिया गया। 


जानकारी के अनुसार गांव समुंदड़ा के एक नौजवान ने रिश्ते करवाने वाली एक वैबसाइट के द्वारा अपने के लिए जीवन साथी की तलाश की तो उसका संपर्क राजस्थान के हनुमान ज़िले की पारुल पुत्र प्रभु दयाल गांव भोजासर थाना भादरा के साथ हुआ। पुलिस को दिए बयानों में नौजवान ने बताया कि 1 जुलाई को पारुल के परिवार के साथ उनका संपर्क हुआ और 3 जुलाई को लड़की वाले उनके घर पहुंच गए । 4 जुलाई को लड़की वाले उसे और उसकी माता को राजस्थान शगन के लिए ले गए, जहां से वह लड़की को चुन्नी चढ़ा कर ले आए। 

पीड़ित नौजवान अनुसार 8 जुलाई को लड़की का पिता प्रभु दयाल गांव समुंदड़ा पहुंचा और लड़की को मायके फेरा डालने के लिए ले गया। दूल्हे के परिवार ने जब रास्ते में राजी खुशी जानने के लिए फोन किया तो संपर्क न मिलने के कारण इन्हें शक हो गया। जब दूल्हे परिवार ने अपने घर का सामान चैक किया तो उन्हें लाखों रुपए के गहने कुछ सूट और साढ़े 5 लाख रुपए नकदी के गायब होने का पता लगा, जिस पर उन्होंने पुलिस को सारे मामले की सूचना देकर आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करवा दिया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।

Vatika