Hello..."आपके बेटे को Rape Case में Canada Police ने गिरफ्तार कर लिया है..."

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 09:29 AM (IST)

जालंधर: कनाडा में पढ़ रहे बेटे की दुष्कर्म केस में गिरफ्तारी होने का कॉल करके एक नौसरबाज ने गैराज मालिक की पत्नी से पैसे ठगने की कोशिश की। जैसे ही कॉल आया तो पूरा परिवार सहम गया लेकिन कुछ समय बाद जब उन्होंने अपने बेटे को फोन किया तो फोन कॉल झूठा साबित हुआ।

जानकारी देते गैराज मालिक एवं समाज सेवक संजीव देव शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी एक स्कूल में टीचर है। उन्हें किसी अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया कि उनका बेटा जो कैनेडा में पढ़ रहा है वहां की पुलिस ने उसे दुष्कर्म केस में गिरफ्तार किया है। कॉल करने वाले व्यक्ति को उनके बेटे का नाम भी पता था। जैसे ही बेटे को लेकर महिला को कॉल आया तो वह सहम गई और स्कूल से छुट्टी लेकर घर आईं व संजीव देव शर्मा को भी सूचना दी। इसी दौरान घर में पड़ोस का परिवार भी आ गया। उक्त व्यक्ति ने दोबारा कॉल किया तो खुद को वकील बताने लगा और बिना वक्त गंवाए बेटे को बचाने की बात करने लगा।

शक हुआ तो परिवार ने अपने बेटे को कॉल किया जिसके साथ बात हुई तो पता लगा कि यह कॉल उनसे पैसे ठगने के लिए थी। संजीव देव शर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे कॉल्स को इग्नोर किया जाए। अगर कॉल आए तो पहले अपने बच्चों के साथ बात करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika