FB Friend पर एक शख्स करने लगा यकीन, फिर लुटा बैठा 1 लाख 80 हजार रुपए

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): फेसबुक पर बनी महिला दोस्त ने विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने एक व्यक्ति से विभिन्न समय में खातों में पैसे डलवा कर 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में थाना डिवीजन नं.-5 की पुलिस ने शुनाम निवासी यू.के., तरुण चौधरी, अलीशा मथुरा और रोहित के खिलाफ धोखाधड़ी, आई.टी. एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी इंस्पैक्टर पवन कुमार के अनुसार पुलिस को राजिंद्र कुमार निवासी न्यू मॉडल टाऊन ने बताया कि उससे फेसबुक पर शुनामा नामक युवती ने दोस्ती की और फिर अपनी बातों में लगा लिया, इतना ही नहीं उसे विदेश से कुछ पैसे और गिफ्ट भेजने की बात कहीं। इसके बाद गत 25 सितम्बर 2018 को एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एयरपोर्ट से बोल रहा है, इंटरनैशन कोरियर आया है, जिसके क्लीयर करवाने के लिए 16 हजार 500 रुपए जमा करवाने पड़े थे, उनकी बातों में आकर अपने बैंक खाते से पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद कस्टम विभाग से कोरियर क्लीयर करवाने के नाम पर 65 हजार रुपए और जी.एस.टी के नाम पर 98 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए, लेकिन न तो उन्हें गिफ्ट मिला और उसे बाद में ठगी होने का पता चला तो पुलिस को लिखित शिकायत दी।

Vatika