मुक्तसर में मिल मालिक ने फर्जी बिलिंग कर की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने बताया कि मुक्तसर के एक धान मिल परिसर में औचक जांच दौरान मिल मालिक द्वारा फर्जी बिङ्क्षलग की धोखाधड़ी सामने आई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मैसर्ज आर.के. विशाल राइस एंड जनरल मिल्ज, बरीवाला, जिला मुक्तसर पर व्यापार गैर-कानूनी ढंग से करने का शक था। छापेमारी कर जांच में पता चला कि मिल मालिक ने रिकॉर्ड में स्थानीय मंडियों से धान खरीद को दिखाया है परंतु वास्तव में ऐसा नहीं किया था। वास्तव में भंडार में 9,000 से अधिक बोरियां कम पाई गईं जिन्हें कथित तौर पर स्थानीय मंडियों से खरीदा दिखाया था।

रिकॉर्ड के अनुसार धान की 83,303 बोरियां (हर 37.5 कि.ग्रा.) जिसकी कुल मात्रा 3,123 टन बनती है, को 23 नवम्बर तक भंडारित कर रखा था। मौके पर मिल में केवल 2,785 टन की 74,281 बोरियां पाई गईं जिससे 9,022 बोरियों (हर 37.5 कि.ग्रा.) (338 टन) की कमी सामने आई। फर्जी बिङ्क्षलग के अलावा अधिकारियों को निरीक्षण दौरान मिल में उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों की खाली बोरियां भी मिलीं। इससे तथ्य सामने आया कि मिल मालिक ने बाजार से फर्जी बिङ्क्षलग द्वारा धान को मिल में दिखाया है जो वास्तव में मिल में आया ही नहीं। मिल मालिक अपने धान के अपेक्षित भंडार को अन्य राज्यों से सस्ता धान खरीदकर पूरा कर रहा है। मंत्री ने बताया कि जांच जारी है और कस्टम मिङ्क्षलग पॉलिसी 2019-20 व अन्य लागू कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मिल पर कार्रवाई की सिफारिश भी की है।

Vatika