गृह दोष ठीक करवाना पड़ा महंगा, पंडित बनकर आए व्यक्ति कर गए कारनामा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:40 PM (IST)
बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला पुलिस ने चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ कप्तान पुलिस मोहम्मद सरफराज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी पंजाब, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशों पर समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह अहम सफलता हासिल हुई। इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला की निगरानी में पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को धर-दबोचा। मामले से संबंधित शिकायत 18 सितंबर 2025 को खुशविंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी पक्षो बस्ती, शहिणा ने पुलिस को दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शास्त्री पंडित नामक एक व्यक्ति ने उसके घर के आंगन में सोने की गागर दबे होने का दावा किया। इसी बहाने 10 अगस्त 2025 को वह अपने एक साथी के साथ घर आया और गृह दोष ठीक करने के लिए पूजा-पाठ शुरू किया। पूजा के दौरान उसने घर में रखे लगभग 3–4 तोले सोने के गहने पूजा के लिए मांगे और पूजा समाप्त होने के बाद उन्हें अलमारी में रखवा दिया।
बयानकर्ता के अनुसार परिवार के सदस्य पूजा करते-करते वहीं सो गए और शास्त्री पंडित अपने साथी सहित घर से चला गया। बयानकर्ता ने कुछ दिनों बाद जब अलमारी खोली तो सोने के गहने तथा डेढ़ लाख रुपये नकद गायब पाए गए। इस बयान के आधार पर थाना शहिणा में मुकदमा विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया। मामले की जांच सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर लवप्रीत सिंह और पुलिस टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे की वारदात
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी ऐसी घटनाएं कर चुके हैं। यह लोग ज्योतिष, कुंडली और ग्रह दोष दूर करने के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे। आरोपी घरों में पूजा, हवन या सोने की शुद्धि करने का बहाना बनाकर गहने अपने पास रखवा लेते थे और पूजा की प्रक्रिया के दौरान ही बड़ी चालाकी से उन्हें चोरी कर ले जाते थे। यह सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराए पर कमरा लेकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम कुमार उर्फ शुभम कुमार उर्फ कांसी राम शास्त्री, पुत्र शंकर लाल, निवासी गुहाला थाना नीमका, जिला सीकर (राजस्थान), हाल निवासी बैक साइड व्हाइट डायमंड पैलेस, 66 फुटी रोड, जालंधर, रवि शर्मा, पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, निवासी गुहाला थाना नीमका, जिला सीकर (राजस्थान), हाल निवासी सिंह सभा गुरुद्वारा वाली गली, नज़दीक माजा हेल्थ क्लब जीरा तथा दूसरी लोकेशन गली नंबर 04, दत्त रोड, नजदीक नेहरू पार्क, मोगा, पर्वीन कुमार भार्गव उर्फ सोनू, पुत्र अमर चंद भार्गव, निवासी गुहाला थाना नीमका, जिला सीकर (राजस्थान), हाल निवासी अर्बन स्टेट फेस–2, जालंधर शामिल है। आरोपियों से 60,000 रुपये कैश भी बरामद किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

