सुखबीर बादल का करीबी बताकर ठगी करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 07:56 AM (IST)

अमृतसर (स.ह.): थाना कैंटोनमैंट की पुलिस ने एक ऐसे दम्पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो खुद को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का नजदीकी बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे। लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देने के उपरांत परिवार से मोटी रकम लेने के बाद भूमिगत हो जाते थे। पति-पत्नी की गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस उनके लड़के की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
PunjabKesari
थाना कैंटोनमैंट के प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने कहा कि अमरजीत कौर नामक महिला ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि आरोपी हरदेव सिंह व उसकी पत्नी अमरीक कौर व लड़के हर्शप्रीत सिंह निवासी दर्शन एवेन्यू ने खुद को पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर का करीबी बताते हुए सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसके साथ ठगी की है। मामले की जांच उपरांत थाना कैंटोनमैंट की पुलिस ने इस परिवार के सदस्यों खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
PunjabKesari
आरोपियों संबंधी सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी ने अदालत से रिमांड हासिल करने के बाद हरदेव सिंह और उसकी पत्नी को उत्तराखंड के शहर नानकमता से गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News