विदेश जाने के सपने ने लाखों की लगाई चपत, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 11:49 AM (IST)

मोगा: गांव घल्लकलां निवासी रूपिन्द्र सिंह के बेटे को कनाडा तथा उसके परिवार को पुर्तगाल भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट द्वारा 16 लाख 17 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद ट्रैवल एजैंट सोमदत्त तथा उसकी पत्नी कंचन दोनों निवासी बाघापुराना तथा सोमदत्त के साले सोमनाथ के खिलाफ थाना बाघापुराना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में रूपिन्द्र सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपने बेटे जश्नप्रीत सिंह को कनाडा भेजना चाहता था। उसे गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि बाघापुराना निवासी सोमदत्त ट्रैवल एजैंट का काम करता है। उसके साथ बात करने पर उसने कहा कि वह उसने बेटे को कनाडा भेज देंगे, जिस पर 16 लाख रुपए खर्चा आएगा। 4 लाख रुपए पहले और बाकी वीजा लगने के बाद लेंगे। उन्होंने अपने बेटे का पासपोर्ट तथा 4 लाख रुपए उसे दे दिए। उसने कुछ समय बाद कहा कि कनाडा की फाइल लगा दी गई है। उसने नकली वर्क परमिट भी उन्हें दिखा दिया। जांच करने पर वह फर्जी निकला।

इसी दौरान उसने कहा कि वह उसके परिवार को पुर्तगाल भेज देगा और वे उनके झांसे में आ गए। धीरे-धीरे कर उसने 16 लाख 17 हजार रुपए हड़प लिए, लेकिन न तो उसके बेटे का वीजा लगवाया और न ही उन्हें पुर्तगाल भेजा। जब उसने उस द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए 4 चैकों में से एक बैंक में लगाया, तो वह बैंक खाते में पैसे न होने के कारण पास नहीं हो सका। इस बारे में उससे बात करने पर वह धमकियां देने लगे। रूपिन्द्र सिंह ने कहा कि उसने अपनी जमीन को गिरवी रखकर तथा कुछ अन्य लोगों से पैसे लेकर कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट दंपति तथा उनके रिश्तेदार को दिए थे। 

उसने यह भी कहा कि उक्त ट्रैवल एजैंट ने उनके गांव तथा अन्य लोगों से भी विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए हड़पे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एस.पी.आई. मोगा को करने का आदेश दिया। जांच समय शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट दंपति तथा उसके साले के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कथित मिलीभगत का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार सुखपाल सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal