विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:58 AM (IST)

नवांशहर: किसान के पुत्र को इटली भेजने का झांसा देकर 1.25 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी फर्जी एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में बलजीत सिंह निवासी गांव सिंघ तहसील व जिला रूपनगर ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है तथा करीब 3 वर्ष पहले वह एजैंटी का काम करने वाले महिन्दर पाल उर्फ बिट्टू मंत्री के संपर्क में आया। उसने अपने लड़के को विदेश भेजने की बात उक्त एजैंट से की थी। उक्त एजैंट ने बताया कि वह उसके लड़के को इटली भेज सकता है जिसके लिए 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था तथा 2 लाख रुपए बतौर पेशगी देने थे।

उसने बताया कि उक्त एजैंट को सरपंच की मौजूदगी में 1 लाख रुपए की राशि अदा कर दी थी परंतु एजैंट ने उसे विदेश नहीं भेजा। पुलिस के पास शिकायत देने के उपरांत उक्त एजैंट ने समझौता करके उसे पैसे लौटाने की वायदा करते हुए 1 लाख रुपए का चैक भी उसे दिया था, परंतु उस चैक पर जानबूझकर उसने अपने हस्ताक्षर नहीं किए ताकि राशि लौटाई न जाए। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बलाचौर सिटी की पुलिस ने आरोपी एजैंट महिन्दर पाल उर्फ बिट्टू मंत्री के खिलाफ धारा 406, 420 तथा 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल रैगुलर्टी एक्ट 2014 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal