Punjab : व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चलाने वाले सावधान!  कहीं हो न जाएं ऐसी ठगी का शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 07:20 PM (IST)

फाजिल्का : अगर आप भी व्हाटसअप व इंस्टाग्राम चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि पंजाब में इनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला पंजाब के फाजिल्का से सामने आया है, जहां पर एक युवक को ठगी का शिकार बनाया गया है। जानकारी अनुसार फाजिल्का उपमंडल के गांव महातम नगर के एक युवक के साथ व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर चैट कर पैसे ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढाणी प्रताप सिंह, महातम नगर निवासी संदीप सिंह का रिश्तेदार कनाडा गया हुआ है। काफी समय पहले वह अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपने रिश्तेदार से बात करता था।

कुछ दिन पहले किसी ने कुलविंदर के नाम से मिलती-जुलती फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और व्हाट्सएप चैट के जरिए उन्हें मैसेज किया था, जिसमें उसने अपने रिश्तेदार के जरूरी दस्तावेज रिन्यू कराने की बात कही और 30 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लिया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News