पंजाब में एक और परिवार से विदेश भेजने के नाम पर ठगी, Agents ने कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:54 PM (IST)

गुरदासपुर : विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर से सामने आया है, जहां दो ट्रैवल एजेंटों पर एक दंपत्ति को इंग्लैंड भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है, जबकि ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि उन्होंने दंपती को वर्क परमिट पर इंग्लैंड भेजा था। यह परिवार अभी भी इंग्लैंड में रह रहा है और काम कर रहा है, लेकिन उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि एजेंट ने उनकी बहू और बेटे से तीन साल का वर्क परमिट और इंग्लैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये ले लिए, लेकिन वहां जाने पर पता चला कि जिस कंपनी में उनकी बहू को नौकरी दिलाई गई थी, उसका कोई ऑफिस ही नहीं है। शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह के अनुसार जब एजेंट से पूछा गया तो उसने बताया कि 22 लाख में सिर्फ इंग्लैंड भेजने की बात हुई थी। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा और बहू एक परिचित की मदद से इंग्लैंड में रह रहे हैं और काम की तलाश कर रहे हैं। उन्हें कम समय के लिए काम मिलता है और उन्हें बार-बार घर से पैसा भेजना पड़ रहा है।

वहीं, जब इस मामले को लेकर ट्रैवल एजेंट भगवती प्रसाद और अर्जन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिवार उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी को वर्क परमिट पर इंग्लैंड भेजा गया था, उनके वीजा भी पूरी तरह से असली थे और अब दोनों वहां काम कर रहे हैं। यदि उनका वीजा या कंपनी फर्जी होती तो ब्रिटिश सरकार उन्हें वापिस भेज देती। ट्रैवल एजेंट ने कहा कि परिवार झूठा आरोप लगा रहा है कि वह एक फर्जी कंपनी थी लेकिन कंपनी को वहां की सरकार ने बंद कर दिया है। इस तरह से कई अन्य युवा भी फंसे हुए हैं, जिन्हें अब सैट करवाया है। वहीं, थाना सिटी गुरदासपुर के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है। इसके बाद ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News