स्कूल ग्रांट में हेराफेरी और रिकार्ड से छेड़छाड़ का मामला, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित 7 पर हुई सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:47 AM (IST)
फरीदकोट : फरीदकोट के गांव घुगियाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल में ग्रांट में हेराफेरी और रिकार्ड से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों सहित कुल सात लोगों के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह पूरा मामला वर्ष 2019 का है और इस मामले में सादिक के रहने वाले राजवीर सिंह बराड़ नामक व्यक्ति ने शिक्षा विभाग को शिकायत दी थी। कई बार जांच होने के बाद इस मामले में सेंटर हेड टीचर जसकेवल सिंह के अलावा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री धन्ना सिंह दियोल, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सीनियर सहायक सुखजिंदर सिंह और तीन अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल राजविंदर कौर, वरिंदर कुमार, सुधा के अलावा स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य नछत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सादिक निवासी राजवीर सिंह बराड़ द्वारा घुगियाना के उक्त सरकारी स्कूल से आर.टी.आई. एक्ट के तहत एक जानकारी मांगी थी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ जिसमें न सिर्फ स्कूल में सरकारी ग्रांट का दुरुपयोग किए जाने की बात सामने आई है बल्कि सरकारी रिकार्ड में भी छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि हुई। इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की सिफारिश और पुलिस ने अपनी जांच के बाद थाना सदर में मामला दर्ज किया है।
इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अंजना कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में शिक्षा विभाग ने पुलिस को कार्रवाई की सिफारिश की है पर अभी तक उनसे इस संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज होने की कोई सूचना नहीं मिली है। दूसरी ओर डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here