‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर ठगी, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_56_56701664822.jpg)
लुधियाना (विक्की) : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सरकारी लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, लुधियाना ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस योजना के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवा रहे हैं और लोगों से 550 रुपये की राशि वसूल कर रहे हैं। ये ठग गरीब, जरूरतमंद और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झूठा आश्वासन दे रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग भेदभाव को खत्म करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को कोई सीधा आर्थिक लाभ नहीं दिया जाता, न ही इसके लिए किसी तरह का शुल्क लिया जाता है। सरकार द्वारा इस तरह की किसी भी नकद लेन-देन की प्रक्रिया का प्रावधान नहीं किया गया है।
धोखाधड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से अवैध गतिविधि है, और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल पाया जाता है, तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित अधिकारियों से करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे देने से बचें और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सही जानकारी केवल अधिकृत सरकारी कार्यालयों से ही प्राप्त करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।