Display picture scam: पंजाब के इस कैबिनेट मंत्री के नाम पर हुई ठगी

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले कुछ समय से डिसप्ले पिक्चर स्कैम के जरिए भी ठगी की जा रही है। ठग वॉट्सऐप पर अफसर की फोटो लगा लेते हैं। इसके बाद उनके अधीन काम करने वाले या करीबियों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की जाती है। करीबी इसे सच समझ कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। 

ठगों द्वारा पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने मंत्री के नाम पर व्हट्सएप जरिए उनके रिश्तेदारों से रुपए की मांग की है। यहीं नहीं उन्होंने मंत्री जिम्पा के भाई तक का भी नाम लिया गया। इस मामले का पता चलते ही बह्मशंकर जिम्पा ने तुरन्त एस.एस.पी. को शिकायत दी। 

पुलिस के  पास शिकायत पहुंचे के बाद ठगों ने दूसरे नंबर से पैसों की मांग की। इस मामले जांच में पता चला कि यह नंबर वेस्ट बंगाल और झारखंड के हैं। इस मामले में ब्रह्मशंकर जिम्पा ने बताया कि दसूहा में किसी पेट्रोल पंप की महिला से पैसों की मांग की गई है जो आम आदमी पार्टी की पदाधिकारी भी है। उन्होंने इस कॉल की रिकार्डिंग एस.एस.पी. को भेज दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini