ट्रैवल एजेंट का कारनामा, अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 05:07 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : होशियारपुर के एक युवक को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह मामला धोखाधड़ी का शिकार हुए कृष्णा नगर होशियारपुर निवासी बलराज सिंह पावला की पत्नी कमलजीत कौर सैनी के बयानों के आधार पर दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में कमलजीत सैनी ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे हरगोबिंद सिंह पावला को अमेरिका भेजने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट को 17 लाख रुपए दिए थे, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उनके बेटे को अमेरिका भेजने की बजाय दुबई में ही रख लिया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त ट्रैवल एजेंट ने उन्हें चेक दिए जो बाद में बाउंस हो गए। उन्होंने आगे कहा कि दी गई रकम में से उक्त ट्रैवल एजेंट ने उनके 8 लाख रुपए नहीं लौटाए। टांडा पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini