विदेश में PR की चाह रखने वाले सावधान! कहीं आपके साथ भी न हो जाए कुछ ऐसा
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 04:04 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दीनानगर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दीनानगर पुलिस ने ग्रीस पीआर करवाने का झांसा देकर 1 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी अर्जुनपुर गुंझिया, पुल टिबड़ी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन दीनानगर में दर्ज शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी अर्जुनपुर गुंझियां ने बताया कि, सुनील सिंह पुत्र जसवंत सिंह, नीति शर्मा पत्नी सुनील सिंह निवासी नरोट जैमल सिंह जिला पठानकोट तथा पम्मी शर्मा पत्नी प्रेम कुमार निवासी पुराना डाकखाना दीनानगर ने ग्रीस पी.आर. दिलाने के बहाने 180,000 रुपये ठगी की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर इन तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here