विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 6 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:52 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 11. 5 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी के मालिक सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में कमलजीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी कादिया जिला गुरदासपुर हाल निवासी राहों ने बताया कि उसने फेस बुक तथा इंस्ट्राग्राम पर रुद्राकशन इंमीग्रेशन ग्रुप मोहाली की ओर से विदेश भेजने संबंधी विज्ञापन देखा था जिस पर दिए मोबाइल नंबर पर उसने काल की तो कालर ने उसे मोहाली दफ्तर में आने को कहा। उसने बताया कि दफ्दर में मौजूद कौंसलर ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का भरोसा दिया तथा उसकी कनाडा जाने की बातचीत 11.5 लाख रुपए में तय हुई।

उसने बताया कि उसने उक्त इंमीग्रेशन कंपनी को उक्त सारी राशि विभिन्न तिथियों पर अदा कर दी परन्तु कंपनी ने उसे निर्धारित समय पर न तो विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापिस कर रही है बल्कि उलटा उसे धमकाया जा रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।

उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने रुद्राकश ग्रुप ओवरसीज के मालिक राकेश रिक्की, राहुल बांसल टैलीकोलर रुद्राकश इंमीग्रेशन ग्रुप, कोमल सीनियर कौंसलर, मनराज संधू, रोहित शर्मा तथा मोहित सभी निवासी मोहाली के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News