विदेश भेजने का झांसा देकर Jalandhar के Couple ने किया बड़ा कांड, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 11:11 AM (IST)

लुधियाना : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का सिलसिला लगातार जारी है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने और इमीग्रेशन एक्ट के अधीन पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि एल्डिको एस्टेट की रहने वाले मेहुल नागपाल पुत्र सुरेंद्र पाल नागपाल ने 26 मई को पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एम.के. एजुकेशनल एंड इमीग्रेशन सर्विस जालंधर के रहने वाले मोहन कक्कड़ और उसकी पत्नी पूनम कक्कड़ के साथ वीजा लगाने की बात की थी। उक्त आरोपियों द्वारा न तो उसका ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगाकर दिया और न ही उसके 10 लाख रुपए वापस किए। आरोपियों द्वारा उसे इमीग्रेशन माफिया से जान से मरवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी गईं।
थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा जांच के बाद आरोपी मोहन कक्कड़ और उसकी पत्नी पूनम कक्कड़ के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज किया है। अभी तक दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here