बिजनैस में पार्टनरशिप देने का झांसा देकर व्यक्ति से की 22 लाख की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 03:37 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): थाना छावनी फिरोजपुर की पुलिस ने हरविन्द्र सिंह पुत्र बिंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 35/36 गली नंबर 7 फिरोजपुर छावनी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ उसे बिजनैंस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस के स्पैशल विंग में 4 जुलाई 2018 को शिकायत की थी, जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है। थाना छावनी फिरोजपुर के साहयक इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता हरविन्द्र सिंह ने बताया कि दोषी भूपिन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, तरविन्द्र सिंह उर्फ गोरा पुत्र भूपिन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ जानू पुत्र भूपिन्द्र सिंह, पुष्पिन्द्र सिंह पुत्र भूपिन्द्र सिंह व हरप्रीत कौर पत्नी पुष्पिन्द्र सिंह निवासी मकान नंबर 9-1/2 गली नंबर 8 फिरोजपुर छावनी ने उसे विश्वास में लेकर अपने कुबेर होटल, शेरे पंजाब होटल व टैंट कैटरिंग में बिजनैस पार्टनर बनाने का झांसा देकर उसके साथ 22 लाख की ठगी की है। जिसके चलते दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। मामलें की जांच कर रहे हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

Edited By

Tania pathak