नशीला पदार्थ खिलाकर की लाखों रुपए की ठगी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 06:05 PM (IST)

लेहरागागा (गर्ग) : स्थानीय पुलिस ने दर्शन सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर 5 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह ने जिला पुलिस प्रमुख को आवेदन देकर बताया है कि उनके पास हरमेल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, जसपाल कौर पत्नी हरमेल सिंह, हरदेव कौर पत्नी गुरदयाल सिंह, चमकौर सिंह पुत्र हरमेल सिंह निवासी नंगला, शिंदर कौर निवासी कानाहेड़ी थाना सनौर (पटियाला) ने अपने झांसे फंसा कर कोई नशीला पदार्थ खिलाकर 32 लाख रुपए ठग लिए।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उक्त सभी ने धोखे से सारी जमीन बेच दी और पूरी रकम खुद ले ली। उसने बताया कि उसके पास 12 कनाल जमीन गांव करतारपुरा उर्फ ​​चंगालीवाला  तहसील लहरागागा में थी, उक्त लोगों ने अपने झांसे में लेकर जमीन बेच दी और एक स्विफ्ट कार, एक ट्रक व एक हीरो-हांडा मोटरसाइकिल भी बेच दी। बदले में उन्होंने आई.टी.आई. पटियाला में कमरा दिलाने को कहा था लेकिन अब न तो स्विफ्ट कार वापस कर रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। पैसे मांगने पर धमकियां देते हैं। उक्त व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News