ग्रीस भेजने की बजाए भेज दिया मिसर, एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 05:44 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): थाना सदर बंगा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 4 लाख 80 हजार रुपए ठगने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मामले के जांच अधिकारी इंस्पैक्टर मोहन दास ने बताया कि पुलिस के पास गांव जंडियाला निवासी शिंगारा राम ने दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में उनके बेटे को ग्रीस भेजने के लिए एक व्यक्ति ने 6 लाख रुपए में सौदा तय किया। जिसके लिए उन्होंने 4.80 रुपए पहले दे दिए। 

आरोपी ने उनके बेटे को ग्रीस भेजने की बजाए मिसर भेज दिया है। यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके वापस भारत भेज दिया। आरोपी अब उनके पैसे भी वापस नहीं कर रहा। पुलिस ने जांच के बाद शिंगारा राम के बयानों पर कथित आरोपी हंस राज के खिलाफ धोखाधड़़ी का मामला दर्ज करके कारवाई शुरु कर दी है। 

Vaneet