17 November को शादी के बंधन में बंधने जा रही लड़की से कांड, मामला हैरान कर देगा
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 10:11 AM (IST)
चंडीगढ़: सैक्टर-42 में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय डाक द्वारा हैदराबाद से चंडीगढ़ भेजे 2 पार्सल में से 17 नवम्बर को विवाह बंधन में बंधने जा रही दुल्हन के दाज की 10 महंगी साड़ियां गायब कर दी गई। साड़ियों की कीमत 1 लाख के करीब है।
इस संबंध में पुलिस को शिकायत कर दी गई है और डाक विभाग को भी वीरवार को शिकायत दी जाएगी। सैक्टर-42 निवासी एडवोकेट नरेश बंसल ने बताया कि उनके बेटे की 17 नवम्बर को शादी है। उनकी होने वाली पुत्रवधू ने जो कि हैदराबाद में है 20 नई साड़ियां भारतीय डाक सेवा के तहत 2 पार्सल में चंडीगढ़ भेजी थीं। पार्सल कोटिंग नंबर सीए 0929845151 एन खोला गया तो सब हैरान रह गए जिसमें 10 में से 5 साड़ियां गायब थीं और वजन पूरा करने के लिए पुराने कपड़े डाले हुए थे। पहले पार्सल में मिली गड़बड़ी के बाद दूसरा पार्सल खोलने से पहले उसकी वीडियो फिल्म बनाई गई। दूसरे पार्सल में भी वही गड़बड़ी मिली उसकी भी 5 साड़ियां गायब थीं और वजन पूरा करने को पुराने कपड़े भरे हुए थे। इसकी सूचना वीडियो कॉल की मार्फत पार्सल भेजने वाली पुत्रवधू को दी गई, जो साड़ियां गायब होने से काफी हताश और हैरान है। शादी से 4 दिन पहले घटना सामने आ गई।
'डाक विभाग के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे'
एडवोकेट नरेश बंसल का कहना था कि निजी कोरियर कंपनियों में तो इस प्रकार की ठगी सुनी थीं, लेकिन भारतीय डाक में हेराफेरी होना गंभीर मसला है, जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पार्सल खोलने के बाद से ही पुलिस को ऑनलाइन शिकायत करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सर्वर डाऊन है। उनका कहना था कि लिखित शिकायत पुलिस को दे रहे हैं और डाक विभाग को भी शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधू इस घटना के बाद से ही परेशान है। उन्होंने कहा कि वह डाक विभाग के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे।