जालंधर में फूड डिलिवरी के नाम पर चल रहा फ्रॉड, पढ़ें कैसे

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 08:40 PM (IST)

जालंधर: ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर तो अक्सर लोगों के बीच चर्चा रहती है। खासकर सोशल मीडिया पर इस संबंध में लोगों को जागरूक करने वालों की होड़ लगी रहती है लेकिन जालंधर में ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया खेल शुरू हुआ है जिसमें डिलिवरी के लिए फूड का ऑर्डर किया जाता है लेकिन बाद में डिलिवरी ब्वॉय को इंतजार करने का कह कर ऑर्डर लेकर युवक गायब हो जाता है। इस तरह के शहर में 3-4 केस सामने आ चुके हैं। जिन लोगों के साथ यह फ्रॉड हुआ है उन्होंने अभी तक अपना नाम जाहिर नहीं किया है लेकिन कुछ सोशल ग्रुप्स में इस संबंध में बकायदा संदेश चल रहे हैं जिसमें लोगों को ऐसे फ्रॉड लोगों के बारे में आगाह किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार शहर के कुछ रेस्टोरेंट औऱ ढाबा व होटल वालों को एक नंबर से फोन आ रहा है तथा सामान की डिलिवरी के लिए बोला जा रहा है। 3000 के आसपास का सामान ऑर्डर किया जाता है तथा गुरू नानकपुरा में मंगवाया जाता है। ऐसा ही वाक्या कुछ रेस्टोंरेंट वालों के साथ हुआ है जिसमें सामान मंगवाने वाले ने गली के बाहर आ कर सामान लिया तथा यह कह कर गया कि अभी पैसे लाकर दे रहा है लेकिन वापिस नही लौटा। जबकि कुछ लोग अपनी सूझबूझ के कारण फ्राड से बच भी गए हैं। 

Content Writer

Mohit